Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम के बागजान तेल कुंआ में भीषण आग, 2 KM दूर से दिख रहीं लपटें

असम के बागजान तेल कुंआ में भीषण आग, 2 KM दूर से दिख रहीं लपटें

0
583

कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्सों से लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. अब असम के तेल कुंएं में आग की खबर सामने आई है. असम के तिनसुकिया जिले में स्थित बागजान तेल कुंआ में मंगलवार को भीषण आग लग गई. खबरों के मुताबिक, कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था. खबरों के मुताबिक उस जगह के आस-पास रहने वाले करीब 6000 लोगों को वहां से निकाला गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें दो किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से देखी जा सकती हैं. दोपहर कुएं में आग लगने के वक्त सिंगापुर की फर्म ‘‘अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल’’ के तीन विशेषज्ञ वहां मौजूद थे और वहां से कुछ उपकरणों से हटाया जा रहा था. तीनों विशेषज्ञ गैस रिसाव को बंद करने का प्रयास कर रहे थे.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं है.

उधर राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यालय ने ट्वीट किए हैं. उसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात की. उसने लिखा है, ‘‘मुख्यमंत्री ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए दमकल एवं आपात सेवाओं के कर्मियों, सेना और पुलिस को मौके पर तैनात करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ना घबराएं.’’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-spread-in-china-in-august/