दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए राहत की खबर है. सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यानी केजरीवाल कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. सोमवार खबर आई थी कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब है और उनको कोराना वायरस होने का शक है.
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था और सुबह दिए गए इस सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था. अब इसकी रिपोर्ट आ गई है और साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री खुद को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों व बैठकों से अलग कर चुके थे. उनके गैरमौजूदगी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदेश की स्थिति पर नजर गड़ाए बैठे हैं.
मालूम हो कि सोमवार को गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री ने हल्का बुखार और गले में खराश होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रख लिया था. अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anil-vij-fall-in-bathroom/