Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

0
1203

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसबीच लगातार बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में है लेकिन भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेर झटके पर झटके दे रही है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के सफाए के लिए दो दिन तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इस बीच बुधवार की सुबह भी सेना के हाथों बड़ी कामयाबी लगी.

सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के सुगो हेंधामा में कुछ आतंकी छिपे हैं. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया लेकिन पकड़े जाने के डर से आतंकियों हमला शुरू किया. सेना के जवाबी फायरिंग में इलाके में छिपे 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

खुफिया जानकारी हाथ लगने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम तैयार की गई. सुरक्षाबल ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी बीच आतंकी एक घर में छुप गए और थोड़ी देर बाद फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से होने वाली मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया.

मिल रही जानकारी के अनुसार फिलहाल फायरिंग बंद है. लेकिन सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है. सुरक्षाबलों को एक ओर गुप्त जानकारी मिली है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकी छुपे है. इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/complaint-of-high-commission-of-pakistan-on-demolition-of-house-complaint-to-high-commission/