चीन से निकलने वाला कोरोना विश्व पर ऐसी वैश्विक महामारी बनकर कहर ढाया कि विकासशील और विकसित देशों का अर्थव्यवस्था ठप्प सा हो गया. कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी ने अच्छे-अच्छे देशों के आर्थिक स्थिति को डामाडोल कर दिया है. इस बीच कई देशों से अच्छी खबर भी आ रही है. न्यूजीलैंड के बाद एक और छोटे से देश ने कोरोना से मुक्ति पा ली है. मास्क से मुक्ति मिलने के बाद इस देश में जश्न मनाया गया.
न्यूजीलैंड के बाद तंजानिया ने कोरोना मुक्त होने का दावा किया है. तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कोरोना वायरस से देश को मुक्त कराने का श्रेय स्वास्थ्यकर्मियों को देते हुए देश की राजधानी डोडोमा में स्थित एक चर्च में मास्क से मुक्ति मिलने को लेकर होने वाले जश्न में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा मास्क से मुक्ति यह एक बड़ा संकेत है कि देश अब महामारी के खतरे से बाहर आ चुका है.
कोरोना को लेकर कुछ देशों ने प्रारंभिक दौर में ही नियंत्रण पाने में कामयाबी हासिल कर ली थी तो कुछ देश सटीक योजना बनाकर इसे नियंत्रित किया, तो कुछ वायरस के खतरे को समझने में देरी कर गए. कुछ देशों में जनसंख्या कम होने का उन्हें फायदा मिला इसी में से एक है न्यूजीलैंड और तंजानिया को अब अपनी सूझबूझ से कोरोना वायरस पर काबू पाकर कोरोना से मुक्त होने वाले देश में शामिल हो गए हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार दुनिया में कम से कम 9 ऐसे देश हैं जिन्होंने कोरोना पर पूरा नियंत्रण पा लिया है. इनमें न्यूजीलैंड, तंजानिया, फिजी, मॉन्टेनीग्रो, वेटिकन सिटी, सेशेल्स, सेंट किट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्ते और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं. जो देश कोरोना से मुक्त हुए हैं इनमें से ज्यादातर की जनसंख्या कम बताई जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-china-border-dispute-will-be-major-general-level-talks-today/