Gujarat Exclusive > देश-विदेश > LOC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 भारतीय जवान शहीद

LOC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 भारतीय जवान शहीद

0
1159

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत को लगातार झटका देने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से होने वाली भारी गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया जबकि राजौरी का एक स्थानिक निवासी घायल हो गया.

जम्मू- कश्मीर में भारतीय सेना सर्च अभियान शुरू कर अबतक पिछले पांच दिनों में 14 आतंकियों को मार गिराया है. जिससे पडोसी मुल्क लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से पिछले दो दिनों से रुक-रुककर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया जा राह है.

इस मामले को लेकर रक्षा अधिकारी ने बताया, ”बुधवार रात राजौरी-पुंछ जिले के तहत आने वाले तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. भारत लगातार पाकिस्तान को उसकी भाषा में मुहतोड़ जवाब दे रहा है.”

राजौरी में हुए सीजफायर के उल्लंघन में स्थानिक निवासी के घायल होने के मामले को लेकर जिला के सीनियर एसपी चंदन कोहली ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी में नयामतुल्ला (35) नाम का एक नागरिक भी घायल हुआ है. उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockout-can-be-enforced-again-if-rules-are-not-followed-uddhav-thackeray/