Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बीच दो अस्पताल के कर्मचारियों ने दी इस्तीफे की धमकी

दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बीच दो अस्पताल के कर्मचारियों ने दी इस्तीफे की धमकी

0
1598

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हालत बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली में डॉक्टर्स की नाराजगी ने हालात को और चिंताजनक बना दिया है. तनख्वाह ना मिलने से नाराज राजधानी के दो अस्पतालों के डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने तत्काल भुगतान न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी है. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने वेतन नहीं, काम नहीं की चेतावनी देते हुए एक पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

RDA का कहना है कि उनकी मांगें पूरी ना होने के हालात में वो इस्तीफा भी सौंप सकते हैं. इनमें दरियागंज स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल और हिं‍दूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स की एसोसिएशन शामिल है. हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि 18 जून तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह काम बंद कर देंगे.

कस्तूरबा गांधी अस्पताल की एसोसिएशन ने एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को लिखे पत्र में बकाया वेतन के भुगतान पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मांगें ना पूरी होने पर सामूहिक इस्तीफा देने या फिर नो पे नो वर्क का भी जिक्र किया है.

पत्र के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर्स को बीते 3 महीनों से तनख्वाह नहीं दी गई है. कोरोना वायरस महामारी जैसे वैश्विक संकट के बावजूद वे स्वयं और परिवार की चिंता किए बिना दिन-रात काम में जुटे हैं. तनख्वाह न मिलने से उनके लिए घर का किराया देना, आने-जाने में खर्च करना और रोजमर्रा के सामान की खरीदारी करना दुश्वार हो रहा है. एसोसिएशन के मुताबिक वे बिना भुगतान के काम नहीं कर सकते. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 16 जून तक वेतन नहीं दिया गया तो वे सामूहिक इस्तीफा सौंपने के लिए मजबूर होंगे.

वहीं, मलकागंज स्थित हिं‍दू राव अस्पताल और एनडीएमएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोशिसशन ने चार माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग उठाई है. अस्पताल के एमएस को बीते 30 मई को लिखे पत्र में इस ओर ध्यान दिए जाने की बात कही गई है.

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ रहे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32,810 पहुंच गई है जिसमें से 1501 मामले नए हैं. वहीं इस वायरस के कारण दिल्ली में अब तक 984 लोगों की जान जा चुकी है. सीएम केजरीवाल पहले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में अब अगर डॉक्टर इस्तीफा देते हैं तो दिल्ली की स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/death-toll-surpass-2-lacks-in-usa/