जिस चीन से कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई थी, उसने करीब-करीब संक्रमण पर काबू पा लिया है. वहीं यूरोप में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो रही है. दुनिया में कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में शुमार इटली और स्पेन में संक्रमण धीमा हो रहा है. हालांकि भारत और ब्राजील की हालिया स्थिति चिंताजनक है. इन दोनों देशों में रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं.
तबाही के बाद संभला इटली
कभी कोरोना से भयंकर तरीके से जूझ रहे इटली में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 से 71 मौतें हुई हैं. हालांकि देश में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक हुई मौतों की संख्या 34,114 पहुंच गई है. इटली में अब सक्रिय संक्रमण की कुल संख्या घटकर 31,210 हो गई है, जो कि मंगलवार की तुलना में 1,162 कम है. इन सक्रिय संक्रमणों में से 249 गहन देखभाल में हैं और 4,320 लोग लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी 27,141या लगभग 86 प्रतिशत लोग घर पर आइसोलेशन में हैं. इनमें या तो लक्षण नहीं हैं या हल्के लक्षण हैं.
इस बीच 1,293 कोविड -19 रोगी ठीक हुए हैं, जिससे इस घातक वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या 1,69,939 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 मामलों की कुल संख्या जिसमें संक्रमण, मौत और ठीक हुए रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में 2,35,763 हो गई है, जो मंगलवार से 202 अधिक है.
स्पेन में कोई नई मौत नहीं
वहीं दूसरी ओर स्पेन में कोविड-19 से लगातार तीसरे दिन कोई नई मौत नहीं हुई है. यहां के मंत्रालय के अनुसार, स्पेन में बुधवार तक कोविड-19 से कुल 27,136 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रविवार से यह आंकड़ा बढ़ा नहीं है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि बीते सात दिनों में 40 लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी है.
वहीं सात दिनों के मौत के आंकड़ों में मंगलवार को कमी देखी गई और आंकड़े 50 से नीचे रहे. हालांकि, पीसीआर टेस्ट से नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. मंत्रालय ने मंगलवार को 84 और सोमवार के 48 मामलों की तुलना में 167 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए. स्पेन में बुधवार तक कोविड-19 के कुल 242,280 मामले दर्ज किए गए.
भारत की स्थिति भयावह
तमाम कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में 2,86,579 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 9996 नए मामले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 8102 पहुंच गई है जिसमें से सर्वाधिक मौतें पिछले 24 घंटे (357) दर्ज की गईं.
ब्राजील में 33 हजार नए मामले
ब्राजील में 32,913 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे इस देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 75 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं कोरोना के कारण ब्राजील में अब तक 39,797 मौतें हुई हैं जिसमें 1274 नई हैं. वैसे तो रूस की हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन अमेरिका और ब्राजील से बेहतर है. मालूम हो कि अमेरिका कोरोना से सबसे प्रभावित देश है जहां कुल 2,003,038 मामले हैं. वहीं अमेरिका में कोरोना के कारण एक लाख 15 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/not-984-but-2098-people-have-died-due-to-corona-in-delhi-mcd/