Gujarat Exclusive > गुजरात > IIM अहमदाबाद फिर बना देश का टॉप बिजनेस स्कूल, केंद्रीय विवि में JNU शीर्ष पर

IIM अहमदाबाद फिर बना देश का टॉप बिजनेस स्कूल, केंद्रीय विवि में JNU शीर्ष पर

0
1743

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दिया है. इसमें IIT मद्रास, IISc बैंगलोर और IIT दिल्ली भारत के टॉप 3 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बनकर उभरे हैं. HRD मंत्रालय हर साल यह रैंकिंग जारी करता है. वैसे तो यह रैंकिंग हर साल अप्रैल में जारी होती हैं लेकिन इस बार कोविड19 की वज​ह से इनके जारी होने में देरी हुई है.

इस सालाना रैंकिंग में भारत की टॉप 3 यूनिवर्सिटी IISc बैंगलोर, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी रहीं. IIM अहमदाबाद देश का टॉप बिजनेस स्कूल बनकर उभरा है. इसके बाद IIM बैंगलोर व IIM कलकत्ता हैं. केन्द्रीय HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि कॉलेजेस में मिरांडा कॉलेज टॉप पर है. इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन और सेंट स्टीफंस कॉलेज हैं.

IIT मद्रास को पहला स्थान

इस साल के लिए जारी NIRF इंडिया रैंकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास का पहला, IISC बेंगलुरु को दूसरा और IIT दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है. वहीं, पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं.

एम्स की बादशाह शीर्ष पर

फार्मेसी कैटेगरी में दिल्ली का जामिया हमदर्द टॉप इंस्टीट्यूट है. इसके बाद चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी है. तीसेरे नंबर पर मोहाली का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च है. मेडिकल कॉलेज कैटेगरी में रैंकिंग के मुताबिक देश में AIIMS दिल्ली टॉप पोजिशन पर है. इसके बाद चंडीगढ़ का PGI और वेल्लोर का CMC है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-11-june/