Gujarat Exclusive > राजनीति > पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा सहित कर्नाटक से चार उम्‍मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा सहित कर्नाटक से चार उम्‍मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

0
812

कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक गस्ती और इराना कडाडी को निर्विरोध चुन लिया गया है. जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल किया था.

देवेगौड़ा के पुत्र एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई राष्ट्रीय नेताओं एवं पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद राज्‍यसभा चुनाव में उतरने का निर्णय किया. राज्यसभा में भेजने के लिए उन्हें “राजी” करना आसान काम नहीं था. कर्नाटक से कांग्रेस ने राज्य सभा सीट के लिए एक ही उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को उतारने का फैसला किया था जिसके बाद उनको निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है.

मालूम हो कि कोरोना वायरस संकट के बीच राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर अपने विधायकों को बहकाने का आरोप लगा रही हैं, राजस्थान में तो कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ कई निर्दलीय विधायकों को भी एक सेफ हाउस में रख दिया है. कर्नाटक विधानसभा के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी एमके विशालक्षी ने जद (एस) से देवेगौड़ा, कांग्रेस से खड़गे और भाजपा के एरन्ना कडाडी व अशोक गस्ती के नामांकन पत्र की जांच की और बुधवार को इन्हें वैध घोषित कर दिया था. इस बीच निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार संगमेश चिक्कनारागुंडा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया.

गौरतलब है कि कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटें हैं जिसके लिए 19 जून को चुनाव होना है. राज्यसभा की ये चारों सीटें 25 जून को खाली हो रही हैं, इन सीटों पर भाजपा के प्रभाकर कोरे, जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी और कांग्रेस के दो नेता राजीव गौड़ा व बी के हरिप्रसाद ने जीत हासिल की थी. मालूम हो कि विधानसभा में स्पीकर सहित भाजपा के 117 सदस्य हैं, बीजेपी चार में से दो सीटों पर आसानी से जीत हासिल करने की स्थिति में है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-12-june/