Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा नए मामले

0
2070

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों का मामला हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. अभी कल की बात ही जब संक्रमितों की संख्या साढे दस हजार से ऊपर मामले एक दिन में दर्ज हुए थे वहीं अब ये आकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ें के मुताबिक बीते 24 घंटों में 11,458 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 386 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है. आकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है. वहीं 154330 लोग इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. इस वायरस की वजह से अब तक कुल 8884 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 49.94 फीसदी पर पहुंच गया है. कल भारत ब्रिटेन को पछाड़कर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर आ गया था.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 16 और 17 जून को बातचीत कर कोरोना के मामले पर चर्चा करने वाले हैं. इससे पहले भी वह मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं. तब चर्चा का विषय था कोरोना और लॉकडाउन. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा हो सकती है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 22,562 हो गए हैं. वहीं गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं. गुजरात में अब तक 1416 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले काफी समय से गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ ज्यादा तेजी से तो नहीं बढ़ी लेकिन घटी भी नहीं है. 500 के करीब लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 495 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 31 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 15,501 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-cases-crossed-1-lacs-in-maha/