Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश रक्षा की सौगंध लेकर, IMA देहरादून के 333 युवा सेना में हुए शामिल

देश रक्षा की सौगंध लेकर, IMA देहरादून के 333 युवा सेना में हुए शामिल

0
1702

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले 333 युवा अफसर देश की रक्षा का सौगंध लेकर आज भारतीय थल सेना में शामिल हो गए हैं. सैन्य अकादमी में आज सुबह पासिंग आउट परेड हुई जिसमें 423 अफसरों ने हिस्सा लिया. इनमें से 90 जेंटलमैन कैडेट्स नौ अलग-अलग देशों के हैं. जिसमें से तीन कैडेट नेपाल के भी हैं.

कोरोना महामारी के बीच होने वाले पासिंग आउट परेड की समीक्षा सेना चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाना ने की. आर्मी चीफ की मौजूदगी में ड्रिल क्वायर पर कदमलात के बाद भारतीय सेना की शपथ दिलाई. इस बीच सोशिल डिस्टेंसिंग का पालन किया और सेना के तमाम जवान मास्क पहने हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद, आर्मी चीफ ने कहा- काबू में हालात

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी यूपी के सबसे ज्यादा 66 कैडेट कामयाब हुए. जिसके बाद हरियाणा का नाम आता है दूसरे पायदान पर रहने वाले हरियाणा के 39 कैडेट का इस बार सेना में अफसर बनने का सपना पूरा हुआ. उत्तराखंड-बिहार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है.

इस बार होने वाली पासिंग आउट परेड कोरोना महामारी की वजह से सूनी-सूनी रही क्योंकि परेड में कैडेटों के परिजन शामिल नहीं हो सके. लेकिन एक तरह जहां नेपाल सीमा पर कल होने वाली फायरिंग के बाद इन दिनों तल्खी चल रही है, वहीं आईएमए से तीन नेपाली कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में अफसर बने. भारतीय सेना में नेपाली नागरिकों को मौका दिया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjabis-will-spend-weekends-amid-lockout-borders-will-also-be-sealed/