Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए शाहिद अफरीदी, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए शाहिद अफरीदी, ट्वीट कर दी जानकारी

0
1353

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर दी. साथ ही साथ जल्द से जल्द सेहतमंद होने के लिए लोगों से दुआ करने की अपील भी की.

ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ‘मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा परीक्षण किया गया है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव हूं. जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की जरूरत है, इंशाअल्लाह’

कोरोना संकट काल के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी लगातार लोगों की मदद अपने टीम के साथ करते रहे हैं. इसकी जानकारी भी वह खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर देते. जानकारी ऐसी मिल रही है कि इस दौरान वह किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए जिसकी वजह से वह भी संक्रमित हो गए.

भारत सहित एशिया के कई देशों में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. भारत में जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार नए मामले दर्ज किए गए वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 6,472 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,405 पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-government-sends-thousands-of-rupees-to-the-account-of-more-than-10-lakh-laborers/