Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमण नई ऊंचाई पर पहुंचा, 24 घंटे में 11929 मामले

भारत में कोरोना संक्रमण नई ऊंचाई पर पहुंचा, 24 घंटे में 11929 मामले

0
1426

भारत में कोरोना के मामले रोज नई ऊंचाई हासिल करते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 320,922 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11, 929 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 311 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों की फेहरिस्त में यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

भारत में अब तक 9195 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 162379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 % प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह पहली बार है जब रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर पहुंचा है. ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 56,58,614 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 1,51,432 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 11929 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.87% पर पहुंच गई है. शनिवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की. तो वहीं दिल्ली के हालातों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल से आज मुलाकात करेंगे.