बेशक गुजरात की स्थिति महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली जैसे कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों की जैसी ना हो लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को नहीं मिली है लेकिन ना तो नए मरीजों के आने का सिलसिला कम हुआ है और ना ही स्थिर है.
गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 23,590 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 1478 हो गई है.
गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित जिला अहमदाबाद है जहां लगातार राज्य के कुल मामलों के 70-80 फीसदी केस आते हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद में 334 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत से 76 और वडोदरा से 42 नए मामले आने की सूचना है. इसके अलावा सुरेंद्रनगर से 9, गांधीनगर से 8, अरावली भरूच से 6-6, भावनगर, महिसागर, आनंद , अमरेली से 3-3, मेहसी, साबरकांठा , पाटन, खेड़ा से 2-2 जबकि बनासकांठा, राजकोट, पंचमहल, बोटाड और नर्मदा से 1-1 मामले सामने आए हैं.
हालांकि राज्य के लिए कुछ राहत भरी खबरें भी हैं. एक तरफ जहां लगातार नए मामले आ रहे हैं तो वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. राज्य में गुजरात में अब तक कुल मरीजों नमें से 16,333 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/earthquake-felt-in-gujarat/