Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के मामले 24 हजार के पार, 24 घंटे में 514 मामले, 28 की मौत

गुजरात में कोरोना के मामले 24 हजार के पार, 24 घंटे में 514 मामले, 28 की मौत

0
711

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राहत की बात बस इतनी है कि राज्य में कोरोना की ताजा हालत दिल्ली और तमिलनाडु जैसी नहीं है. फिर भी पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मरीजों की संख्या 500 के पार दर्ज की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 514 मामले सामने आए. वहीं राज्य में पिछले एक दिन में 28 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हो गई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना के मामले 24 हजार के पार पहुंच गए. अब तक राज्य में कोरोना के 24,104 मामले सामने आए हैं. वहीं 28 लोगों की और मौत के साथ गुजरात में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,506 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 339 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे के बाद डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की कुल संख्या 16672 हो गई है.

कोरोना के ताजा मामलों में से अहमदाबाद से सर्वाधिक संख्या देखने को मिली है. अहमदाबाद में बीते 24 घंटे में 327 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत में 64 और वडोदरा में 44 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा गांधीनगर में 15 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक राज्य में सर्वाधिक मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं जहां अब तक कुल 16,967 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि इसमें से 11,820 रिकवर हो चुके हैं जबकि 3,937 सक्रिय केस हैं. वहीं अहमदाबाद में अब तक कोरोना से 1210 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार के सभी प्रयास कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. इस बीच, यह आरोप लगाया गया है कि राज्य में कोरोना के कम टेस्ट हो रहे हैं. अनलॉक होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि सब्जियों और फलों की लॉरी द्वारा संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है. हालांकि इन सभी के बीच उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने 31 जून के बाद राज्य में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/telangana-hospitals-charges-fixed/