Gujarat Exclusive > देश-विदेश > …जब अचानक LNJP अस्पताल का मुआयना करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

…जब अचानक LNJP अस्पताल का मुआयना करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

0
1601

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन उथल-पूथल भरा रहा. लगातार बैठकों का सिललिसा चलता रहा और फिर अचानक गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) का मुआयना करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की.

गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद आपातकालीन वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृहसचिव एके भल्ला और अस्पताल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने फ्रंट लाइन पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ को भी बुलाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि आप लोग अच्छे से काम कीजिए मैं आपके साथ हूं. उनके इस दौरे से अंदाजा लगाया का सकता है कि कोरोना को लेकर दिल्ली में उत्पन्न हुई समस्या को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है. गृहमंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ से बात करते हुए उन्हें हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया.

अस्पताल के दौरे के बाद अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए, जिससे वहां की अच्छी तरह से मॉनिटरिंग की जा सके और मरीजों की समस्याओं का भी निदान हो सके. केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि एक कैंटीन में संक्रमण हो जाए तो दूसरी कैंटीन से मरीजों को निर्बाध रूप से भोजन प्राप्त होता रहे.

इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक में स्वास्थ्य अधिकारियों, दिल्ली के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में कोरोना नियंत्रण को लेकर गृहमंत्री की लंबी बैठक हुई. बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट का नया तरीका अपनाया जाएगा जिससे नतीजे 15 मिनट में आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का विस्तार नहीं होगा. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हक में सभी राजनतिक पार्टियां एक मंच पर आई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/telangana-hospitals-charges-fixed/