Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों संग आज पीएम मोदी करेंगे बैठक

कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों संग आज पीएम मोदी करेंगे बैठक

0
1168

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जहां एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह मैदान में आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक राज्य के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 और 17 जून को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. पीएम मोदी इस चर्चा की आगाज आज दोपहर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे. जिसमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल होंगें.

उसके बाद दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में ऐसे राज्यों को शामिल किया गया है जहां पर कोरोना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. इन राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए विशेष रणनिती बनाई जाएगी.

गौरतलब हो कि देश में बढ़ते कोरोना आतंक के बीच दो दिवसीय डिजिटल होगी. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. हर दिन नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख हो गई है, जबकि 325 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9520 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-two-officials-of-the-indian-high-commission-have-been-released/