चारा घोटाले को लेकर रांची की जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर बिहार में शुरू होने वाला पोस्टर वॉर अब धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. लालू के 73 वें जन्मदिन पर बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लगे पोस्टर में 73 संपत्तियों का ब्योरा दिया गया था जिस पर उनका और उनके परिवार का हक है. माना जा रहा था कि इस पोस्टर को जेडीयू ने लगवाया था.
वहीं अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पोस्टर वॉर शुरू कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना संकट काल में घर से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है. उन्होंने राजद के दफ्तर के बाहर पोस्टर जारी कर पूछा कहां गायब हैं मुख्यमंत्री?
बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जाँच के बावजूद आदरणीय नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री है जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल मे 90 दिन से अपने आलीशान बँगले से बाहर नही निकले है?इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है pic.twitter.com/npwig4Y4t1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2020
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जारी पोस्टर की कुछ तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डालते हुए लिखा “बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जाँच के बावजूद आदरणीय नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री है जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल मे 90 दिन से अपने आलीशान बँगले से बाहर नहीं निकले है? इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है.
इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से बिल्कुल पहले सियासी पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. बीजेपी ने तो बाकायदा वर्चुअल रैली कर अपने प्रचार का आगाज कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ अब कोरोना की वजह से बिहार के लोगों को होने वाली दिक्कतों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/violent-skirmish-along-indo-china-border-3-indian-soldiers-martyred/