Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में एक दिन में ठीक हुए कोरोना के 10,215 मरीज, रिकवरी रेट 52% के पार

भारत में एक दिन में ठीक हुए कोरोना के 10,215 मरीज, रिकवरी रेट 52% के पार

0
1902

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इस बीच रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 52 फीसदी को पार कर चुकी है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10215 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए मामलों में से 180012 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट भी बढ़कर 52.47 फीसदी हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि रिकवरी रेट बढ़ने का सीधा मतलब है कि देश में देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में आधे से अधिक ठीक हो रहे हैं.

भारत में पिछले कई दिनों से हर रोज 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए. वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9900 हो गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 153178 लोगों का इलाज चल रहा है.

मालूम हो कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में ही कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं. अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से सबसे अधिक मौतों के मामलों की सूची में आंठवें नंबर पर है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 380 लोगों की जान गई, उनमें से 178 लोग महाराष्ट्र के, 73 दिल्ली के, 44 तमिलनाडु के, 28 गुजरात के, 12 हरियाणा के, 10 पश्चिम बंगाल के, नौ राजस्थान और छह लोग मध्य प्रदेश के थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-soldier-shot-5-chinese-troops/