Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी के खामोशी पर विपक्ष का तंज, राहुल के बाद शिवसेना, बसपा भी हमलावर

PM मोदी के खामोशी पर विपक्ष का तंज, राहुल के बाद शिवसेना, बसपा भी हमलावर

0
1419

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत 20 सैनिक शहीद हो गए. घटना के बाद से विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद शिवसेना और बसपा ने भी मोदी के चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही साथ उम्मीद जता रहे हैं कि मोदी सरकार सही वक्त पर चीन को करार जवाब देगी.

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा” चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते हैं. हमने क्या किया? चीन के कितने जवान मारे गये? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री जी इस संघर्ष के घड़ी में देश आपके साथ है लेकीन सच क्या है? बोलो कुछ तो बोलो. देश सच जानना चाहता है. जय हिंद!

इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि “देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी. अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है. अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है.

गौरतलब हो कि भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने पर विपक्ष हमलावर हो गया है. राहुल ने कहा कि अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-continued-tension-from-nepal-indian-government-will-help/