कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई वैश्विक स्थिति ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. देश में भी बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं बिहार से भी बेरोजगारी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. बिहार में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को जारी हुए नए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बेरोजगारी पिछले साल से तीन फीसद बढ़कर 10.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर में कमी आई है. देश में बेरोजगारी की दर पिछले साल से कम होकर 5.8 फीसद पर पहुंच गई है. पिछले साल देश में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसद थी. बेरोजगारी की दर में कमी ने सभी को हैरान किया है. क्योंकि कोरोना वायरस के कारण बेरोजगारी दर बहुत अधिक होने की उम्मीद थी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगभग ढ़ाई महीने तक लॉकडाउन लागू किया गया था, जिससे लाखों मजदूर बेरोजगार हुए थे.
मालूम हो कि बिहार में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में बेरोजगारी के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसने राज्य में विकास के वायदों की पोल खोल दी है. एक निजी रिसर्च एजेंसी CMIE के ताज़ा आंकड़ो के मुताबिक, देश के सभी बड़े राज्यों में बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी है. हालांकि, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बेरोजगारी दर काफी ऊंचे स्तर पर है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-on-india-china-clash/