Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘आप’ की विधायक आतिशी कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम क्वारेंटाइन

‘आप’ की विधायक आतिशी कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम क्वारेंटाइन

0
474

दिल्ली में कोरोना के मामले हर रोज हजारों लोगों में पनप रहा है. इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. आतिशी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि 16 जून को उन्हें सर्दी खांसी के लक्षण नज़र आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारेंटाइन कर लिया है.

आतिशी कोरोना के मामलो को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं. 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के आतंक के बीच कई नेता भी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली में स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी बीमार चल रहे हैं और उनका बुधवार को दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया है लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. दरअसल वह सोमवार रात में तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उनका आज दोबारा कोरोना टेस्ट होना है. बीते सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी बीमार हुए थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी लेकिन उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-on-india-china-clash/