Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दूसरे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन

दूसरे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन

0
548

देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सत्येंद्र जैन की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले मंगलवार की सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद दूसरी बार उनका कोरोना टेस्ट हुआ और वह पॉजिटिव पाए गए हैं.

मालूम हो कि सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया था. सत्येंद्र जैन को सोमवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. पहले टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उनकी सेहत को ध्यान में रखकर दोबारा टेस्ट कराने को कहा था.

इससे पहले आज आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना वायरस के चपेट में आ गई. बुधवार को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आई. उन्होंने खुद को घर में क्वारेंटाइन कर लिया है. उन्होंने 16 जून को उन्होंने सर्दी खांसी के लक्षण नजर आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई.

मालूम हो कि बीते सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी बीमार हुए थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी लेकिन उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-17/