Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > वित्त मंत्री का ऐलान- हर जिले में 25,000 प्रवासी मजदूरों को मिलेगा काम

वित्त मंत्री का ऐलान- हर जिले में 25,000 प्रवासी मजदूरों को मिलेगा काम

0
775

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि इसके तहत हर जिले में कम से कम 25,000 प्रवासी मजदूरों को काम मिलेगा. साथ ही उन्होंने आश्वास्त किया जिन जिलों में प्रवासी मजदूर अधिक होंगे उन्हें भी काम देने का प्रयास किया जाएगा.

देश में जारी कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान को 20 जून को लॉन्च करेगी. इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों लोगों के रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है.

निर्मला सितारमण ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद पूरे देश में बड़ी संख्या में श्रमिक अपने गांवों को गए हैं. राज्यों ने इसके लिए परिवहन की व्यवस्था भी की थी. हम उन जिलों की पहचान कर रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा मजदूर लौटे हैं.’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा, ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत साथ लाकर भारत सरकार की 25 योजनाओं के उद्देश्यों को 116 जिलो में 125 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा. इसमें प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों से काम की पेशकश की जाएगी.

 

उन्होंने आगे बताया कि 125 दिनों में 116 जिलों के लिए करीब 25 सरकारी योजनाओं को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत एक साथ लाया जाएगा. इन 116 जिलों में बिहार में 32 जिलों, उत्तर प्रदेश में 31 जिलों, मध्य प्रदेश में 24 जिलों, राजस्थान में 22 जिलों, उड़ीसा में 4 जिलों, झारखंड में 3 जिलों को शामिल किया जाएगा. इससे दो तिहाई प्रवासी मजूदरों को कवर किए जाने की उम्मीद है. हम 125 दिनों में इन योजनाओं के सभी स्तरों पर काम करेंगे.’ इसके तहत हर जिले में कम से कम 25000 प्रवासी मजदूरों को काम मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shiv-sena-on-bjp/