Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले, 24 घंटे में 31 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले, 24 घंटे में 31 लोगों ने गंवाई जान

0
1394

यूं तो गुजरात में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के अपेक्षा नए मामले कम आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़ती जा रही है. राज्य में लगातार 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस के 510 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. यहां बीते एक दिन में 31 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जो 510 नए मामले आए हैं उसमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है. अहमदाबाद में 317 नए मामले सामने आए हैं. जहां अहमदाबाद से आने वाले मामलों की संख्या लगातार जारी है तो वहीं राज्य के दूसरे जिलों में भी कोरोना की रफ्तार तेजी हुई है. सूरत से 82 नए मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा से 43 पॉजिटिव केस मिले हैं.

राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद गुजरात में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1592 हो गई है. वहीं राज्य से राहत की बात ये है कि अब तक गुजरात में कोरोना के 17,829 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

उधर केंद्र सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के बाद से गुजरात में मास्क की कालाबजारी बढ़ गई है. मास्क बिक्री की आड़ में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. नरोड़ा व्यापारी ने फेसबुक पर मास्क का विज्ञापन देखकर 3 लाख रुपये की राशि का मास्क ऑर्डर किया. हालांकि मास्क के बजाय उसे टी-शर्ट के टुकड़े भेजकर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की गई. इस सिलसिले में व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shiv-sena-on-bjp/