Gujarat Exclusive > राजनीति > देश की सुरक्षा को लेकर PM से सवाल पूछना राष्ट्र विरोधी नहीं: कमल हासन

देश की सुरक्षा को लेकर PM से सवाल पूछना राष्ट्र विरोधी नहीं: कमल हासन

0
1065

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों के शाहदत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है. आम आदमी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और चीन उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष के बाद अब अभिनेता से नेता बने कलम हासन ने भी मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.

मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के बयान पर सवाल उठाने वाले लोगों की अलोचना करने के मामले पर केंद्र की खिंचाई की है. उनका मानना है कि ये मामला लोगों के भावना के साथ जुड़ा है. इसलिए केंद्र को लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर PM से सवाल पूछना राष्ट्र विरोधी नहीं. हम तब तक केंद्र से सवाल करते रहेंगे जब तक हकीकत नहीं सामने आ जाती. उन्होंने कहा कि सरकार कुछ मामलों में सूचनाओं को गोपनीय रखती है. लेकिन सरकार की ये भी जिम्मेदारी है कि लोगों को सही जानकारी दी जाए.

गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद जो बयान दिया था वह सेना और विदेश मंत्रालय के बयान ​से बिल्कुल अलग था.उन्होंने कहा था, लद्दाख में भारत की सीमा में न तो कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है. मोदी के इस बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया था जिसके बाद पीएमओ को मामले को लेकर सफाई देनी पड़ी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jagannaths-rath-yatra-stopped-muslim-youth-reached-supreme-court/