Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव, फिर से शुरू हुई सैन्य स्तर की बातचीत

भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव, फिर से शुरू हुई सैन्य स्तर की बातचीत

0
812

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले सोमवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद से दोनों देश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत ने जहां अपने सैनिकों को खुद की और सीमा कि सुरक्षा के लिए खुली छूट दे दी है. वहीं सीमा पर जारी तनाव को कम करने की भी कोशिशें लगातार जारी हैं. पिछले कुछ दिनों से इस मामले को लेकर सैन्य स्तर बातचीत जारी है ऐसे में जानकारी मिल रही है कि चीन ने बातचीत की पेशकश रखी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देश एक बार फिर से लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक पर सहमत हुए थे. बताया रहा है कि ये बैठक इस बार चीन की ओर से मोल्डो में की जाएगी. 6 जून को होने वाले हमले के बाद ये दूसरी बैठक है. बैठक में गलवान घाटी में होने वाली खूनी झड़प को लेकर बातचीत की जाएगी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारी लगातार सीमा पर बढ़ रहे तनाव को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले होने वाली बैठक में भारत के हाथों बड़ी कामयाबी लगी थी बैठक के बाद चीन द्वारा बंधक बनाए गए सेना के जवानों को रिहा करने में कामयाबी हासिल हुई थी. लेकिन सेना कि ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था. क्योंकि सेना ने दावा किया था कि हिंसक झड़प में सेना का कोई जवान गायब नहीं है.

दोनो देशों के बीच ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब भारत का रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों को देश की सीमा और खुद रक्षा करने की छूट दे दी है. सूत्रों के हवाले से मिलने वाली जानकारी के अनुसार भारतीय सैनिक टकराव की हालत में अग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल नहीं करने की परंपरा को भी तोड़ सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-is-doing-petty-politics-amidst-ongoing-tension-on-the-border-bihar-deputy-chief-minister/