Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के लिए रवाना, चीनी नेताओं से नहीं करेंगे मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के लिए रवाना, चीनी नेताओं से नहीं करेंगे मुलाकात

0
722

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच होने वाले खूने संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच एक बार फिर सैन्य स्तर पर बातचीत जारी है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्कों में आयोजित होने वाली विजय दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय रूस की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं.

यह परेड दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है. पहले यह परेड 9 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक की वजह से इस टाल दिया गया था.

 

रूस जाने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रूस की यात्रा के दौरान भारत-रूस के बीच रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर बातचीत होगी. मैं मॉस्को में 75वें विक्ट्री परेड डे में भी शामिल होऊंगा.”

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने न्यूज एंजसी PTI से कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद के बावजूद राजनाथ सिंह यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि दोनों देशों का दशकों का पुराने सैन्य संबंध हैं. माना जा रहा है कि इस इवेंट में चीन के रक्षामंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन रक्षा मंत्री चीनी नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tension-on-indo-china-border-military-level-talks-resumed/