Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन सीमा पर हालात का जायजा लेने लद्दाख जाएंगे सेना प्रमुख

चीन सीमा पर हालात का जायजा लेने लद्दाख जाएंगे सेना प्रमुख

0
591

भारत और चीन के बीच LAC पर जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख एमएम नरवणे स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्दी ही लद्दाख का दौरा करेंगे. नरवणे मौजूदा हालातों और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे. गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने जिस तरह के शौर्य का प्रदर्शन किया है, उससे चीन के होश उड़े हुए हैं. भारतीय सेना के हौंसले बुलंद हैं. सरकार की ओर से तीनों सेनाप्रमुखों को किसी भी हालात से निपटने की खुली छूट दे दी गई है.

खबरों के मुताबिक, इसी हफ्ते सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे लद्दाख जा सकते हैं. LAC पर तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच सोमवार को कोर कमांडर स्तर की बातचीत जारी है. चीन क्षेत्र के माल्डो में दोनों सेनाओं के बीच बातचीत चल रही है. पीपल्स लिबरेशन आर्मी के आग्रह पर बैठक बुलाई गई है. भारतीय सेना ने गलवान में जिस तरह का पराक्रम दिखाया है, उससे चीन घबरा गया है. अब चीन ने LAC पर तनाव को लेकर बैठक का आग्रह किया है.

मालूम हो कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के एक हफ्ते बाद यह उच्च स्तरीय वार्ता हो रही है. वार्ता में भारतीय शिष्टमंडल की अगुवाई 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत छह जून को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सभी संवेदनशील इलाकों से सैनिकों को हटाने का फैसला किया था.

मालूम हो कि न के टेंट हटाने से इनकार करने के बाद 15 जून को भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे. देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें 20 भारतीय जवानों की जान चली गई थी. सेना के सूत्रों के मुताबिक, चीन के 45 सैनिकों के मारे जाने या घायल होने की खबर है. उधर चीन के मुद्दे पर पीएएम मोदी के हालिया बयान पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-on-ind-china-issue/