गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नए मामलों की संख्या में सोमवार को भी तेजी देखी गई. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 563 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा रविवार की तुलना में थोड़ा कम है. रविवार को 580 मामले आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,880 हो गई है. वहीं बीते एक दिन में कोरोना के 560 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक गुजरात में कुल 27,880 मामलों में से 19,917 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गुजरात में अभी भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और यह राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है. बीते 24 घंटे में राज्य में 21 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 16 अहमदाबाद से थे. इसके साथ ही राज्य कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1685 हो गई है.
ताजा मामलों में से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है. अहमदाबाद में सबसे अधिक 314 नए मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में पिछले 24 घंटों में 132 नए मामले सामने आए हैं. डायमंड सिटी में रविवार को भी 176 मामले आए थे. इस प्रकार, अहमदाबाद के बाद, सूरत में संक्रमण फैल रहा है। इसके बाद वडोदरा में 44, जामनगर में 10, गांधीनगर में 7-7, जूनागढ़ और नर्मदा जिलों में 7-7, आनंद में 6 और मेहसाणा में 4 मामले सामने आए हैं.
गुजरात में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6278 है. इनमें से 6211 स्थिर स्थिति में हैं और 67 वेंटीलेटर पर हैं. अहमदाबाद में सोमवार को 401 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा सूरत के 63 और वडोदरा के 51 लोग को भी इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-again-turns-out-on-pm-modi-2/