पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक सप्ताह पहने चीन और भारतीय सेना के बीच होने वाली हिंसक झड़प के बाद से लगातार हर दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केंद्र की मोदी सरकार से नया सवाल पूछ रहे हैं, एक हफ्ते से लगातार वह हर दिन कोई ना कोई सवाल पूछकर मोदी सरकार से जवाब मांग रहे हैं, इस बीच उन्होंने आज एक बार फिर से अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर सवाल किया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर सवाल किया कि क्या चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं, क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है?
चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं।
क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है? pic.twitter.com/YCEd0P20aU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2020
राहुल के इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहलटवार किया है उन्होंने राहुल को जवाब देते हुए कहा, ‘पहले कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. फिर कांग्रेस ने चीन को जमीन सौंप दी. दोकलम मामले के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से चीनी दूतावास जाते हैं. महत्वपूर्ण परिस्थितियों के दौरान राहुल गांधी ने देश को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश की. क्या ये एमओयू का प्रभाव है?’
First, Congress signs MoU with Chinese Communist Party.Then, Congress surrenders land to China.During Doklam issue,Rahul Gandhi secretly goes to Chinese embassy.During crucial situations,Rahul Gandhi tries to divide nation&demoralise armed forces.Effects of MoU?:BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/phkpDzX4BM
— ANI (@ANI) June 23, 2020
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि चीन ने हमारी सेना के जवानों को शहीद कर दिया, हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया बावजूद इसके चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर राहुल लगातर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलकर सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/us-jolted-amid-global-great-depression-h1-b-visa-ban-till-end-of-year/