Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में बिना मास्क घर से निकलने वालों पर गिरी पुलिस की गाज

अहमदाबाद में बिना मास्क घर से निकलने वालों पर गिरी पुलिस की गाज

0
880

अहमदाबाद: अहमदाबाद समेत पूरे देश में अनलॉक -1 लागू है. अनलॉक -1 के तहत सरकार ने लोगों को कई रियायतें दी है. लेकिन घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आदि. नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है. पिछले पांच दिनों में अहमदाबाद पुलिस ने बिना मास्क पहने 13 हजार से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास से 27 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

जहां एक तरफ अहमदाबाद शहर में कोरोना के सकारात्मक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी ओर कई लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोग खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं. अहमदाबाद में ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

अहमदाबाद पुलिस ने पिछले पांच दिनों में बिना मास्क के 13,581 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 19 से 23 जून के दौरान ऐसे लोगों से अब तक 27 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

पुलिस की ओर से मिले आकड़ा के मुताबिक 19 जून को 2,088 लोगों से 4.17 लाख, 20 जून को 3,190 लोगों से 6.38 लाख रुपये, 21 जून को 3,198 लोगों से 6.39 लाख रुपये, 22 जून को 3,129 लोगों से 6.25 लाख रुपये और 23 जून को 1,976 लोगों से 3.95 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jagannath-temple-trust-accuses-gujarat-government-of-not-completing-rath-yatra/