Gujarat Exclusive > गुजरात > 572 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार

572 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार

0
1342

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात में भी कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 572 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में दर्ज होने वाली एक दिन की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 29,001 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 25 लोगों ने दम तोड़ा जिससे राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 1,736 हो गई है. राज्य में दर्ज हुए 25 नई मौतें में से 15 अहमदाबाद में, पांच सूरत में, दो पाटन में और एक-एक जामनगर, साबरकांठा और गिर-सोमनाथ में देखने को मिले. गुजरात अब तक 6,169 सक्रिय मामले हैं.

बीते एक दिन में अहमदाबाद में 215 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 205 शहरी क्षेत्र के रहे. इसके साथ जिले में कुल मामलों और मौतों की संख्या अब क्रमशः 19,601 और 1,378 पहुंच गई. इसके अलावा सूरत में 172, वडोदरा में 45 और राजधानी गांधीनगर में सात नए मामले दर्ज किए गए. सूरत में कुल मामलों की संख्या 3,712 हो गई है, जबकि वड़ोदरा और गांधीनगर में अब तक क्रमश: 1,985 और 587 पॉजिटिव केस हैं. सूरत में अब तक 139 लोगों की मौत हुई है जबकि वडोदरा में 47 और गांधीनगर में 25 लोगों ने जान गंवाई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/problem-for-baba-ramdev/