Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, 418 की मौत

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, 418 की मौत

0
1239

कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में अनलॉक-1 का दौर जारी है और केंद्र सरकार अनलॉक-2 की तैयारी कर रही है. लेकिन जब से देशव्यापी तालाबंदी में रियायत दी गई है. लगातार देश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पहली बार एक दिन में 17 हजार के करीब नए मामले आज सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 922 नए मामले आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 418 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से अबतक देशभर में 14,894 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

महाराष्ट्र से आगे निकला दिल्ली

देश में अबतक सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को माना जा रहा था लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी उसके हिसाब से अब दिल्ली ने कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. राजधानी में मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक होने की पुष्टि की है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 69528 होने की जानकारी दी है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में भी कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 572 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में दर्ज होने वाली एक दिन की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 29,001 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 25 लोगों ने दम तोड़ा जिससे राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 1,736 हो गई है. राज्य में दर्ज हुए 25 नई मौतें में से 15 अहमदाबाद में, पांच सूरत में, दो पाटन में और एक-एक जामनगर, साबरकांठा और गिर-सोमनाथ में देखने को मिले. गुजरात अब तक 6,169 सक्रिय मामले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/temple-in-pakistan-news/