Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन ने सीमा पर फिर शुरू की नापाक हरकत, हिंसा वाली जगह पर लगाया टेंट

चीन ने सीमा पर फिर शुरू की नापाक हरकत, हिंसा वाली जगह पर लगाया टेंट

0
1158

पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख की जिस गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी उसकी जगह पर एक बार फिर से चीन ने टेंट लगा लिया है. चीन के इस हरकत से एक बार फिर से चीन और भारत के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

हिंसकी झड़प के बाद से लगातार दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर बाचचीत जारी है माना जा रहा था कि चीन सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर होने वाली बातचीत को लंबा खींचकर मौके की तलाश कर रहा है. जिस बात को लेकर सिर्फ अभीतक उम्मीद जताई जा रही थी चीन वह करता हुआ दिखाई दे रहा है. ताजा सेटेलाइट तस्वीर से साफ हो जाता है कि जिस जगह पर झड़प हुई है वहां पर चीन फिर से बड़ी तादात में बंकर तैयार किए गए हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ये बंकर किसके हैं. भारतीय सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों भारतीय सीमा पर टेंट के मामले के लेकर ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इस तनाव को खत्म करने के लिए लगातार सैन्य स्तर पर बातचीत का दौर जारी है. इस बीच चीन ने एक बार फिर से नापाक हरकत शुरू की है.

भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के विदेश मंत्रालय का बयान आया था और कहा था कि भारतीय सेना के जवानों ने सीमा संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. इतना ही नहीं चीन ने एक बार फिर से गलवान घाटी को चीनी का हिस्सा बताया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/two-terrorists-killed-in-sopore-of-jammu-and-kashmir-search-operation-is-going-on/