Gujarat Exclusive > राजनीति > शहीदों के सम्मान में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी करेगी घेराव

शहीदों के सम्मान में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी करेगी घेराव

0
997

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत और देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार का घेराव करने वाली है. पूरे देश में कल कांग्रेस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शहीदों के सम्मान में ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है.

‘शहीदों को सलाम दिवस’ नामी इस प्रोग्राम को लेकर कांग्रेस के सभी राज्य अध्यक्षों के बीच वर्चुअल बैठक हुई जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहे. मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में हिस्सा लेते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चीन ने समझ लिया है भारत की स्थिति क्या है तभी उसने यह कदम उठाया है.

गौरतलब हो कि चीन के इस हरकत से पूरे देश में गुस्से का माहौल है, कांग्रेस से मौके को भुनाना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर पहले से हमलावर हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस का मानना है कि सरकार देश की जनता चीनी घुसपैठ की सच्चाई छिपा रही है.

कोरोना संकटकाल में पेट्रोल-डीजलों के दाम में लगातार होने वाली वृद्धि को लेकर इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर तेल की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की है, इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील बताया है. ऐसे में कांग्रेस रास्ते पर उतरकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके लिए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य के अध्यक्षों से बातचीत कर ली है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की नसीहत दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-prices-rise-on-19th-day-diesel-price-sets-new-record/