Gujarat Exclusive > गुजरात > साबरमती रिवरफ्रंट पर लगेगा CCTV कैमरा, प्रेमी जोड़ों पर पुलिस रखेगी नजर

साबरमती रिवरफ्रंट पर लगेगा CCTV कैमरा, प्रेमी जोड़ों पर पुलिस रखेगी नजर

0
1058

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट लवबर्ड्स के लिए हॉट फेवरिट जगहों में से एक है. एक तरफ जहां कोरोना कहर की वजह से इन दिनों रिवरफ्रंट प्रेमी जोड़ कम आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के बढ़ते कोरोना के मामलों को नजर अंदाज कर यहां रोमांस करते हुए नजर आ जाते हैं. इन प्रेमी पंखुड़ियों पर नजर रखने के लिए अब पूरे रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया गया है.

अहमदाबाद में कोरोना महामारी की वजह एक तरफ जहां रोड रास्ते सुनसान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी साबरमती रिवरफ्रंट के कई हिस्सों में आज भी प्रेमी जोड़े कोरोना महामारी को नजर अंदाज कर दोपहर के वक्त रोमांस करते नजर आ जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों पर नजर रखने के लिए पूरे रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है.

इस परियोजना को निर्भया फंड के तहत लागू किया जाएगा. इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम विचार कर रही है. इस परियोजना के तहत पूर्व और पश्चिम रिवरफ्रंट को कवर कर लेगी. फिलहाल सिर्फ रास्ते पर कैमरा लगाया गया है.

निकट भविष्य साबमती रिवरफ्रंट पर लगने वाले कैमरा हाई डेफीनेशन वाला होगा. सीसीटीवी कैमरे में कैद तमाम तस्वीरों की गुणवत्ता काफी अच्छी होगी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट पर होने वाले अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ये पहल की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unlock-2-preparations-in-gujarat-big-discounts-can-be-given/