Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गृह मंत्री शाह और सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर का लिया जायजा

गृह मंत्री शाह और सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर का लिया जायजा

0
457

गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छतरपुर में बने राजधानी के सबसे बडे कोविड केयर सेंटर जायजा लेने पहुंचे. इस केंद्र का नाम सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल रखा गया है जहां 2,000 बिस्तरों की सुविधा है. यहां हेल्थ स्टाफ के तौर पर आईटीबीपी के जवान कार्यरत हैं.

दिल्ली के छतरपुर में राधास्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में बनाया गया सरदार पटेल कोरोना केयर सेंटर और अस्पताल मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार हो चुका है और शुक्रवार से सेवा शुरू हो गया. इस सेंटर में 10 हजार बेड की क्षमता है जिसमें से दो हजार बेड मरीजों के उपयोग के लिए तैयार हो चुके हैं. यह सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है. इस सेंटर में सामान्य लक्षणों वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए जरूरी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां के 10 फीसदी बेडों पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी.

मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक इस सेंटर को कृत्रिम रूप से ठंडा रखने की व्यवस्था की गई है. इसमें 100 टेबिलों पर लगे 350 कम्प्यूटरों में एनआईसी का ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर उपयोग किया जा रहा है. मरीजों की भर्ती  और डिस्चार्ज के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी और नर्सें मरीजों की नियमित जांच के दौरान टेबलेट का इस्तेमाल करेंगी.

मरीजों की भर्ती के लिए तैयार 2000 बेडों पर मरीजों की देखभाल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) करेगी. आईटीबीपी के 170 डॉक्टर और विशेषज्ञ, 700 से ज्यादा नर्सें व पैरामेडिकल स्टाफ के लोग मरीजों की देखभाल करेंगे. इस सेंटर के लिए बेड, गद्दे, चादर आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दान किए हैं.दिल्ली में जरूरत के अनुसार इस सेंटर में मरीजों को रखने, उनके लिए आइसोलेशन बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी.

उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है. शनिवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस को जानकारी दी. इसमें कहा, ‘‘दिल्ली में अभी 13 हजार 500 बेड हैं. इनमें से 6500 अधिग्रहीत किए गए हैं. दिल्ली सरकार रोज 20 हजार टेस्ट करवा रही है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र ने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया है.’’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-asked-10-question-to-sonia-gandhi/