Gujarat Exclusive > राजनीति > लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश पर बोला हमला, पंद्रह साल भ्रम और झूठ का काला काल

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश पर बोला हमला, पंद्रह साल भ्रम और झूठ का काला काल

0
477

बिहार में विधानसभा का चुनावी साल होने की वजह से बिहार की सियासी सरगर्मिया तेज हो गई है. पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में लालू के दोनों लाल रास्ते पर उतकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भी मैदान में आ गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड के गाने के साथ एक तस्वीर फोट करते हुए लिखा है. पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा. लालू ने आगे लिखा नीतीश कुमार के पंद्रह साल, भ्रम और झूठ का काला काल.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी गांव का दौरा किया था. लेकिन वहां की कच्ची बस्ती और गंदगी को ढकने के लिए अधिकारियों ने पर्दा लगा दिया था. नीतीश के इस फोटो को लालू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.

गौरतलब है कि इसी साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने बिहार में वर्चुअल रैली कर चुनावी शंखनाद बजा चुकी है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव से बिल्कुल पहले महागठबंधन को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-and-china-are-happy-with-rahul-gandhis-statement-amit-shah/