Gujarat Exclusive > राजनीति > अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा

0
891

जम्मू- कश्मीर के अलगाववादी नेता और पूर्व विधायक सैयद अली शाह गिलानी ने एक ओडियो मैसेज जारी कर हुर्रियत कान्फ्रेंस से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. ओडियो मैसेज में गिलानी ने इस्तीफे के पीछे की वजह हुर्रियत कान्फ्रेंस की मौजूदा हालात को बताया. उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले के बारे में सभी तो बता दिया है.

सैयद अली शाह गिलानी ने एक छोटे से ऑडियो मैसेज में कहा, ‘ हुर्रियत कान्फ्रेंस के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने हुर्रियत के सभी फॉर्म से अलग होने का फैसला किया है. इस फैसले की जानकारी मैंने हुर्रियत के सभी घटकों को दे दिया है.”

90 साल के सैयद अली शाह गिलानी पिछले काफी दिनों से बीमार बताए जा रहे हैं. वह पिछले काफी सालों से घर के भीतर नजरबंद हैं. इसी साल एनआईए ने गिलानी से आतंकवादी संगठनों और अलगाववादी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में पूछताछ की थी.

गिलानी लंबे वक्त से नजरबंद है. उनकी तबीयत भी खराब बताई जा रही है. वह जम्मू-कश्मीर के सुपोर से तीन बार 1972, 1977 और 1987 विधायक भी रह चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-launches-campaign-against-rising-prices-of-petrol-and-diesel/