सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लगातार चीनी समानों के बहिष्कार की भी आवाजें बुलंद हैं. ऐसे में भारत और चीन विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंधित 59 एप्लिकेशन्स को प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है.
सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउजर, हैलो, लाइकी, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज, वीबो, जेंडर मुख्य रूप से शामिल है. हालांकि चीन के इन 59 एप्स पर प्रतिबंध का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब कल दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बैठक लद्दाख के चुशूल में होने जा रही है. खास बात ये है कि ये मीटिंग इस बार भारत के बुलावे पर हो रही है. इससे पहले दोनों मीटिंग चीन के आमंत्रण पर आयोजित की गई थीं.
मालूम हो कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. उस झड़प में चीन के भी कई सैनिकों की मरने की खबर थी जिसे अब तक चीन ने स्वीकार नहीं किया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-29/