देश में अनलॉक-1 खत्म होने की कगार पर है और अनलॉक-2 लागू करने की तैयारी की जा रही है. लेकिन कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले आसमान को छू रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के आकड़े अब धीरे-धीरे डरावने साबित होने लगे हैं. बीते कई दिनों से नए मामलों की संख्या 18 हजार से ज्यादा एक दिन में सामने आ रही है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े पांच लाख से ज्यादा हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 522 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 418 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 66 हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से 16,893 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है. देश का शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा जहां कोरोना ने आफत ना मचा रखी हो. महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु के अलावा गुजरात में भी लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी गुजरात में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 19 लोगों ने जान गंवाई. सोमवार को राज्य में 440 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली.
गुजरात में संक्रमित रोगियों की संख्या 32,023 तक पहुच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1828 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना को 23,248 मरीज मात दे चुके हैं. वर्तमान में 6,947 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 63 वेंटिलेटर पर हैं और 6884 मरीजों की स्थिति स्थिर है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,67,739 टेस्ट किए गए हैं.