Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लिया बदला, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लिया बदला, 2 आतंकी ढेर

0
1014

जम्मू-कश्मीर से मिशन ऑल आउट के तहत आतंकवादियों का सफाया लगातार जारी है. अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होने वाले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी. पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही ढेर कर दिया. जबकि एक आंतकी फरार बताया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के वाघामा में सुबह 6 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के हाथों ये कामयाबी लगी. मिल रही जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने जैसे ही इलाके का घेराव शुरू किया आतंकियों को खबर लग गई जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाब फायरिंग में दो आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए जबकि एक आतंकी फरार बताया जा रहा है.

फरार होने वाला तीसरा आतंकी जाहिद डास है. जिसने पिछले हफ्ते अनंतनाग में सुरक्षाबल को निशाना बनाते हुए हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. इसी के साथ एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

गौरतलब हो कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र को इससे पहले आतंक मुक्त घोषित किया था. 26 जून को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आंतवादियों को ढेर कर दिया था. त्राल के हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों के खात्मा के बाद पुलिस ने जानकारी दी थी कि त्राल के तमाम आतंकियों को मार दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-ready-to-give-a-befitting-reply-to-china-t-90-bhishma-tank-deployed-at-lac/