देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए राज्य सरकार जहां तमाम दावे करने के बाद भी लोगों का इलाज करने में नाकाम नजर आ रही हैं. वहीं इलाज करा रहे लोगों के साथ अस्पताल में भी बदसलूकी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं कई मामले तो ऐसे भी देखने को मिले कि कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया और घरवालों को पता ही नहीं चला. लेकिन सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाला है.
कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना से जिंदगी का जंग हार चुके लोगों के शवों के साथ इस हज तक बदसलूकी की जा रही है कि कोरोना मरीजों के शव को कूड़े की तरह गड्ढे में फेंका जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एम्बुलेंस से शवों को लेकर आते हैं. और पीपीई किट पहनकर शवों को जमीन में घसीटते हुए लाते हैं. और गड्ढे में फेंक देते हैं.
BEWARE!
By chance, if you or your family members die because of COVID-19, this is how the BJP Govt. in Karnataka throws away your body with many others into a single pit!
This is the ‘well-planned COVID management’ that the Govt. talks about everyday in the media! pic.twitter.com/jwIfhrcjN1— Janata Dal Secular (@JanataDal_S) June 30, 2020
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने येदियुरप्पा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस घटना से साफ हो जाता है कि राज्य सरकार कोरोना पर काबू पाने में निष्फल साबित हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये तस्वीरे विचलित करने वाली है.
वहीं इस मामले को लेकर जेडीएस ने अपने ट्वीट में लिखा, ”सावधान हो जाइये, अगर खुदा ना खास्ता आपका या आपके परिवार का कोई सदस्य कोविड-19 से मर जाता है तो कर्नाटक की बीजेपी सरकार इस तरह शव को अन्य शवों के साथ एक गड्ढे में फेंक देती है.” जेडीएस ने पूछा कि क्या यही वैल मैनेजमेंट है, जिसकी हर दिन मीडिया में चर्चा की जाती है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्मचारियों के इस व्यवहार को “अमानवीय और दुखदायी” बताते हुए अंतिम क्रिया करने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gas-cylinder-price-increases-after-increase-in-petrol-and-diesel-prices/