Gujarat Exclusive > ओवैसी का पीएम के संबोधन पर तंज- ‘कई त्योहारों का किया जिक्र, बकरीद भूल गए?’

ओवैसी का पीएम के संबोधन पर तंज- ‘कई त्योहारों का किया जिक्र, बकरीद भूल गए?’

0
1487

देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर विपक्षी दल लगातार सवाल कर रहे हैं. कांग्रेस जहां पीएम मोदी के संबोधन को उम्मीदों के विपरित बता रही है तो वहीं एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा है. दरअसल अनलॉक 2 में कदम रखने से पहले मंगलवार को देश को पीएम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नवंबर तक विस्तार की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों को अब दिवाली और छठ तक मुफ्त अनाज मिलेगा.

पीएम ने अपने संबोधन में नवंबर तक आने वाले करीब-करीब सभी त्योहारों का जिक्र किया लेकिन वे बकरीद का नाम लेने भूल गए. इसको लेकर एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने कई त्योहारों का जिक्र किया लेकिन बकरीद के बारे में भूल गए.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- “आज चीन पर बोलना था, बोल गए चना पर. असल में इसकी जरूरत भी थी कि क्योंकि आपके अनियोजित लॉकडाउन से कई लोग भूखे रह गए हैं.” उन्होंने आगे लिखा- “आपने आगामी महीने में आने वाले कई त्योहारों का जिक्र किया, लेकिन बकरीद भूल गए? चलिए, फिर भी आपको पेशगी ईद मुबारक.”

 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा यानि नवंबर महीन के आखिरी तक कर दिया जाएगा. इस दौरान 80 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा 5 किलो गेंहू या 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा. इस पर 90 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/blast-in-factory-6-dead/