विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर तमाम मुद्दों को लेकर हमलावर है तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधने से वे नहीं कतरा रहा. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में शुरू हुए रोजगार अभियान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य में छोटे कारोबारियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब है. इन्हें प्रचार नहीं, बल्कि ठोस आर्थिक पैकेज की जरूरत है.
प्रियंका गांधी वाराणसी में बुनकरों के आर्थिक संकट का सामना करने से जुड़ी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उप्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को बुलाकर एक आयोजन कर बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों में लाखों रोजगार मिल रहे हैं, लेकिन हकीकत देखिए. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान बुनकरों का पूरा काम ठप हो गया. छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब है. हवाई प्रचार नहीं, आर्थिक मदद का ठोस पैकेज ही इन्हें इस तंगहाली से निकाल सकता है.’’
यूपी सीएम ने पीएम साहब को बुलाकर एक आयोजन कर बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों में लाखों रोजगार मिल रहे हैं।
लेकिन हकीकत देखिए। पीएम के संसदीय क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं। लॉकडाउन के दौरान..1/2https://t.co/IxKoRC9Ul1
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 1, 2020
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरूआत की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह ‘आपदा’ को ‘अवसर’ में बदला गया, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. समझा जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने उसी को ध्यान में रखकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-strikes-on-pm-modi/