Gujarat Exclusive > देश-विदेश > LAC पर जारी तनाव के बीच, कल लद्दाख का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

LAC पर जारी तनाव के बीच, कल लद्दाख का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0
1149

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले दिनों चीनी सैनिकों के हिसंक झड़प के बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के इस हरकत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे कल सीमा पर जारी सैन्य तैयारियों की जायजा लेने लद्दाख जाएंगे.

मिल रही जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री का लद्दाख दौरा इसलिए भी काफी अहम है कि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल इस मुश्किल वक्त में बढ़ाया जाए. चीनी सैनिकों के झड़प के बाद रक्षा मंत्री पहली बार सीमा का जायजा लेने लद्दाख जाएंगे. इससे पहले सेना प्रमुख दो दिनों का लद्दाख दौरा कर हालात का जायजा लिया था.

माना जा रहा है कि इस दौरान रक्षा मंत्रा सिंह लद्दाख में जारी सैन्य तैयारियों की जायजा लेने के बाद वह उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह के साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करेंगे.

बीते 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाले हिंसक झड़प और भारत- चीन की सेनाओं के बीच होने वाले गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस तनाव को शांति से खत्म करने के लिए जहां एक तरफ सैन्य स्तर पर बातचीत की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है ताकि चीन इस बीच अगर कोई भी हरकत करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-suffering-double-whammy-more-than-1-5-million-people-affected-by-heavy-rains-and-floods/