मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक पुराने वीडियों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा अहं और अहंकार आज मोदी जी में नजर आ रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश तबाह हो जाएगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा- अहं और अहंकार ने रावण की लंका जला दी और दुर्योधन के अहं और अहंकार ने महाभारत का युद्ध करा दिया. यही अहं और अहंकार आज मोदी जी में नज़र आ रहा है. यदि मोदी जी का अहं दंभ और अहंकार इसी प्रकार रहा तो हमारा देश भी तबाह होने से नहीं बचेगा. मोहन भागवत जी ज़रा मोदी जी को नियंत्रित करो.
अहं और अहंकार ने रावण की लंका जला दी और दुर्योधन के अहं और अहंकार ने महाभारत का युद्ध करा दिया। यही अहं और अहंकार आज मोदी जी में नज़र आ रहा है। यदि मोदी जी का अहं दंभ और अहंकार इसी प्रकार रहा तो हमारा देश भी तबाह होने से नहीं बचेगा। मोहन भागवत जी ज़रा मोदी जी को नियंत्रित करो। pic.twitter.com/5XimIk0puF
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2020
दिग्विजय सिंह ने जिस वीडियों को अपने ट्विवटर अकाउंट पर शेयर किया है उसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हुई नजर आ रही हैं‘देश ने घमंड और अहंकार को कभी माफ नहीं किया है. इतिहास इसका गवाह है. महाभारत इसका गवाह है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था. भगवान श्री कृष्ण जब दुर्योधन को समझाने गए तो उन्होंने कृष्ण जी को भी बंधक बनाने की कोशिश की.
गौरतलब हो कि दिग्विजय सिंह इससे पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही साथ भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-government-bungalow-notice-congress-accuses-center-of-feeling-of-revenge/