Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में पहली बार दर्ज हुए करीब 21 हजार कोरोना के नए मामले, 379 की मौत

देश में पहली बार दर्ज हुए करीब 21 हजार कोरोना के नए मामले, 379 की मौत

0
307

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पहली बार बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख को पार गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक देशभर में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में अनलॉक-1 खत्म हो चुका है और अनलॉक-2 शुरू हो गया है लेकिन इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में पहली बार एक दिन 20 हजार 903 केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में इस वायरस की वजह से 379 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ा के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है. अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 892 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. लगातार सामने आ रहे मामलों की वजह से राज्य में कुल मरीजों की संख्या 34 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में रिकॉर्ड 681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 और मरीजों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. वहीं प्रदेश में आज 563 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33,999 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 1,888 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल 24,601 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.