Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कानपुर के कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, आठ पुलिसकर्मी शहीद

कानपुर के कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, आठ पुलिसकर्मी शहीद

0
1515

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देर रात कुख्यात बदमाशों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर घात लागाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें इलाके के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस खतरनाक वारदात को उत्तर प्रदेश में पुलिस के खिलाफ होने वाली सबसे बड़ी वारदात माना जा रहा है. पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को मार गिराया. लेकिन इस घटना से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम 60 अलग-अलग मामलों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई तो बदमाशों ने रास्ते पर जेसीबी लगाकर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस के जवान गाड़ी से उतरे और जेसीबी को हटाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच घात लगाकर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

इस खतरनाक वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बिकरू गांव को चारों तरफ से घेर लिया है. गांव में होने वाली हर गतिविधी पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही. जबकि पूरे गांव में आरएएफ तैनात कर दी गई है. इतना ही नहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जिला में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. और जिला की सीमा को सील कर दिया गया है.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में होने वाली इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prime-minister-narendra-modi-suddenly-arrives-in-leh-meeting-soldiers/